शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। बिग बॉस 13 से सुर्खियां बटोरने वाली शहनाज गिल की लोकप्रियता आसमान छूती जा रही है। शहनाज अक्सर अपने अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। कभी सलवार सूट में तो कभी वेस्टर्न वियर में एक्ट्रेस हर तरह की ड्रेस में लाजवाब लगती हैं। उनके स्टाइल को पसंद करने वालों की भी कोई कमी नहीं है। हाल ही में शहनाज गिल ने फैशन की दुनिया में अपना डेब्यू किया है। जी हां, शहनाज ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ब्राइडल ड्रेस पहनकर रैम्प वॉक (Shehnaaz Gill Ramp Walk) करती नजर आ रही हैं। लुक बेहद सिंपल और एलिगेंट है। ऐसे में वह लड़कियां इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं जो जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
लहंगे की लेंथ पर दें ध्यान
संबंधित खबरें
ब्राइडल लहंगे यकीनन काफी ज्यादा हैवी होते हैं। इस तरह के लहंगों में चलना दुल्हन के लिए काफी मुश्किल होता है। ये उलझन तब ज्यादा बढ़ जाती है जब लहंगे की लेंथ सही न हो। अगर आप चाहती हैं कि आप अपनी शादी को एंजॉय कर सके तो आप लहंगे की लेंथ पर जरूर ध्यान दें। क्योंकि ये बेहद जरूरी है। शहनाज का लहंगा ना ज्यादा ऊंचा है और न ही ज्यादा नीचा।
किरण वाले दुप्ट्टे दिखते हैं प्यारे
दीपिका पादूकोण से लेकर मौनी रॉय तक ने अपनी शादी के लहंगों के साथ किरण वाले दुप्ट्टे को कैरी किया था। शहनाज के इस लुक में भी दुपट्टे पर किरण लगी है जो वाकई काफी खूबसूरत लग रही है। आज कल इस तरह के दुप्ट्टे भी काफी ट्रेंड में हैं ऐसे में आप सिर ढकने वाले दुप्ट्टे पर किरण लगवाने का ऑप्शन चुन सकती हैं।
जूलरी है अलग
ज्यादातर लड़कियां अपनी शादी पर काफी हैवी जूलरी पहनना पसंद करती हैं, भारी लहंगे के साथ हैवी जूलरी लुक को खराब काफी ओवर कर देती है। साथ ही आपको इससे परेशानी भी हो सकती है। शहनाज ने मांगटीका को सिंपल रखा है और इसके साथ मोतियों की शीश पट्टी ली है। वहीं दोनों हाथों में हैवी हथफूल की जगह बड़ी-बड़ी रिंग है
हेयरस्टाइल है सिंपल एंड ब्यूटीफुल
शहनाज के इस लुक में उनका हेयर स्टाइल भी काफी सिंपल है। सिंपल से सेंटर पार्टेड बन को फूलों से डेकोरेट किया है। डेकोरेट करने के लिए भी सिर्फ गुलाब के फूलों को चुना है और फुलों की लेयरिंग साइज में ही की है।
न्यूड मेकअप है अट्रैक्टिव
इस लुक के साथ शहनाज ने न्यूड मेकअप को कैरी किया है। जिसमें आंखों को हल्का स्मोकी रखा है और लिप्स पर भी लाइट शेड वाली लिपस्टिक को लगाया है। ब्लश्ड और कंटूर गाल, हैवी लैश, आईब्रो ऑन प्वाइंट और फिर छोटी सी बिंदी के साथ लुक कंपलीट किया है।
शहनाज का ये लुक काफी सिंपल और एलिगेंट है। अगर आप गर्मियों में शादी कर रही हैं तो ये सिंपल लुक आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Shehnaaz Gill ने सफेद रंग के सूट में शेयर की तस्वीरें, सादगी की हो रही है जमकर तारीफ