DIY Hair Mask: बालों की खूबसूरती को बनाए रखना इन दिनों काफी मुश्किल है। धूप, धूल और प्रदूषण के कारण बाल बेजान और रुखे दिखने लगते हैं इस तरह के डैमेज बालों को फिर से मजबूत बनाना मुश्किल भरा हो सकता है। इन दिनों गर्मियों की तेज धूप भी दोमुंहे बालों की वजह बनती है। ऐसे में बालों की ग्रोथ भी रुक जाती है। इसी के साथ डैंड्रफ और बालों के झड़ने की समस्या को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। बालों को हेल्दी और सुंदर बनाने के लिए ज्यादा देखभाल करनी होगी।
अक्सर हमारी प्रॉब्लम का सोल्यूशन बाजार में होता है लेकिन इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद भी कुछ खास फर्क नहीं दिखता है। ऐसे में आप कुछ घरेलू तरीकों को अपना सकते हैं। घर के नुस्खे कई बार काम कर जाते हैं और ये काफी बजट फ्रेंडली भी होते हैं। आज हम आपको डैमेज बालों को मजबूत बनाने वाले एक हेयर मास्क के बारे में बता रहे हैं। इसके इस्तेमाल से आपको अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं। इस हेयर मास्क की अच्छी बात यह है कि इसे बनाने के लिए ज्यादा तामझाम की जरुरत नहीं है। आपको सिर्फ दो इंग्रेडिएंट को मिक्स करना है। तो जानिए कैसे बनाएं ये हेयर मास्क-
हेयर मास्क बनाने की सामग्री (Hair Mask Ingredients)
संबंधित खबरें
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको सिर्फ दो इंग्रेडिएंट की जरुरत होगी। जो है कलौंजी (पाउडर) और दही।
कैसे बनाएं हेयर मास्क
इसे बनाने के लिए आपको दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करना है और बस अप्लाई करना है। इसे कम से 40 से 45 मिनट के लिए अपने बालों पर लगाएं और फिर शैंपू से हेयर वॉश करें। ये हेयर मास्क नैचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है।
ध्यान दें- बालों पर इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। इसी के साथ इस बात का भी ध्यान रखें की किसी भी चीज के पॉजिटिव रिजल्ट दिखने में समय लगता है। ऐसे में इस हेयर मास्क को नियमिल तौर पर अप्लाई करें।
यह भी पढ़ें: Coconut Milk For Hair Care: डैमेज बालों को फिर से मजबूत और चमकदार बनाएगा कोकोनट मिल्क, इस तरह करें इस्तेमाल