सरकारी बैंक, केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयर इस महीने बिकवाली के दबाव में रहे हैं। यह बैंकिंग शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 181.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। केनरा बैंक के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 91.10 रुपये नीचे पर ट्रेड कर रहे हैं। बैंक का 52 हफ्ते का हाई लेवल 272.80 रुपये है। केनरा बैंक के शेयर करीब 35 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं, ऐसे में यह उन पोजिशनल इनवेस्टर्स को लुभा सकता है जो कि क्वॉलिटी स्टॉक्स की तलाश में हैं।
लॉन्ग टर्म में इनवेस्टर्स को हो सकता है अच्छा फायदा
स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले इस शेयर ने 188 रुपये के लेवल पर ब्रेकडाउन दिया है और यह 162 रुपये के लेवल की तरफ जा सकता है। एक्सपर्ट्स ने पोजिशनल स्टॉक मार्केट इनवेस्टर्स को 162 रुपये के सपोर्ट जोन के करीब केनरा बैंक के शेयर खरीदने की सलाह दी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इन लेवल से लॉन्ग टर्म में इनवेस्टर्स को अच्छा फायदा हो सकता है।
यह भी पढ़ें- मामूली भाव के इस स्टॉक के परफॉर्मेंस ने चौंकाया, लगातार 13 दिन से तगड़ी खरीदारी
झुनझुनवाला के पास केनरा बैंक में 1.96% हिस्सेदारी
प्रोफिशिएंट इक्विटीज लिमिटेड के फाउंडर एंड डायरेक्टर मनोज डालमिया का कहना है, ‘केनरा बैंक के शेयर प्राइस ने 188 रुपये के लेवल के करीब अहम सपोर्ट को ब्रेक किया है। मौजूदा लेवल्स से सरकारी बैंक के शेयरों में और गिरावट आ सकती है और शेयर 162 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। मैक्सिमम बेनेफिट के लिए इनवेस्टर्स 162 रुपये के लेवल्स पर शेयर खरीद सकते हैं।’ जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पास केनरा बैंक के 3,55,97,400 या 1.96 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछले एक साल में केनरा बैंक के शेयरों में करीब 22 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, पिछले 5 साल में केनरा बैंक के शेयरों ने 45 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें- NBFC के मैनेजमेंट में थमा 8 माह पुराना विवाद, रॉकेट की तरह भाग रहा कंपनी का शेयर