एक स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों ने पिछले 14 महीने में ही लोगों को मालामाल कर दिया है। यह कंपनी ईकेआई एनर्जी सर्विसेज (EKI Energy Services) है। कंपनी के शेयर इस पीरियड में 162 रुपये से 6000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयरों ने 3500 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी अब अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है, इसके लिए ईकेआई एनर्जी सर्विसेज ने रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दी है।
3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही कंपनी
ईकेआई एनर्जी सर्विसेज (EKI Energy Services) 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 1 जुलाई 2022 फिक्स की है। वहीं, बोनस इश्यू की एक्स-डेट 30 जून 2022 है। ईकेआई एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 12,599.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 623.50 रुपये है। ईकेआई एनर्जी का मार्केट कैप 4387 करोड़ रुपये है।
1 लाख रुपये के बना दिए 39 लाख रुपये से ज्यादा
ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयरों ने पिछले 14 महीने से कुछ ज्यादा समय में निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 9 अप्रैल 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 162.05 रुपये के स्तर पर थे, जो कि 20 जून 2022 को 6390 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 3843 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है। अगर किसी निवेशक ने 9 अप्रैल 2021 को ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 39.43 लाख रुपये होता। कंपनी के शेयरों ने पिछले 1 साल में 924 फीसदी का रिटर्न दिया है।