शेयर बाजार में गिरावट की मार से निवेशक तबाह हैं। कई ऐसे स्टॉक हैं, जिनकी कीमत अब आधे से भी कम हो गई है। इनमें पीएनबी हाउसिंग, आरबीएल बैंक, Indiabulls Housing Finance, Vaibhav Global जैसे स्टॉक्स हैं। इंडियाबुल हाउसिंग तो पिछले एक साल में 66 फीसद टूटा है। वहीं, आरबीएल बैंक के शेयर 61.18 फीसद लुढ़क चुके हैं। जबकि, वैभव ग्लोब के शेयर भी 60 फीसद से अधिक का गोता लगा चुके हैं।
सबसे पहले बात इंडियाबुल्स हाउसिंग के शेयरों के प्रदर्शन की। यह स्टॉक पिछले एक साल में 283.70 रुपये से लुढ़क कर 96.30 रुपये पर आ गया है। एक साल में यह स्टॉक 90.75 रुपये से 301.50 रुपये के बीच दौड़ लगाता रहा। अगर पिछले एक हफ्ते की बात करें तो इंडियाबुल्स 14.21 फीसद टूटा है। सबसे अधिक 44.22 फीसद गिरावट तो केवल 3 महीने में हुई है। कुछ एक्सपर्ट इस स्टॉक से निकलने तो कुछ होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं।
Delhi Traffic Update: आज फिर दिल्ली में बंद हैं कई रास्ते, निकलने से पहले देख लें रूट
वहीं, आरबीएल बैंक के स्टॉक में पैसा लगाने वाले भी कंगाल हो चुके हैं। पिछले एक साल में इस स्टॉक में जिसने भी निवेश किया है, उसका धन आधा से भी कम हो गया है। पिछले एक साल में आरबीएल बैंक के शेयर 61 फीसद से अधिक टूटे हैं। इसका 52 हफ्ते का लो 79 रुपये तो हाई 226.40 रुपये है। एक हफ्ते में यह 28.35 फीसद तो एक महीने में 32.53 और 3 महीने में 40.34 फीसद टूट चुका है। इस स्टॉक के बारे में 17 में 8 एक्सपर्ट खरीदारी की सलाह दे रहे हैं तो 6 बेचने की, जबकि 3 अभी इस स्टॉक को होल्ड रखने की सलाह दे रहे हैं।
संबंधित खबरें
कंगाल करने वाले शेयरों में वैभव ग्लोबल भी कम नहीं है। इस स्टॉक ने भी अपने निवेशकों को एक साल में 60.19 फीसद की चोट पहुंचाया है। पिछले 3 साल में 106 फीसद का तगड़ा रिटर्न देने वाला वैभव ग्लोबल भी गिरावट की मार से बच नहीं पाया है। पिछले एक हफ्ते में यह 7.49 फीसद तो एक महीने में 24.49 फीसद लुढ़का है। वहीं, 3 महीने में इसकी गिरावट 20.56 फीसद की रही। इसका 52 हफ्ते का हाई 860 रुपये और लो 310 रुपये है। अभी इस स्टॉक में खरीदारी के मौके हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है. यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)