Elephant Cute Viral Video : चाहे इंसान हों या फिर जानवर, उनकी ताकत एक साथ परिवार में रहने से ही होती है. जो सुरक्षा परिवार में मिलती है, वो अकेले में नहीं मिल सकती. जैसे इंसान एक साथ मिलकर किसी भी मुसीबत का सामना कर सकते हैं, वैसे ही जंगल में रहने वाले जानवर झुंड (Wildlife Viral Series) में रहकर खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं. इसी से जुड़ा एक हाथियों का वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त वायरल हो रहा है.
Wildlife Viral Series के तहत हम आपको जो वीडियो दिखा रहे हैं, उसमें में छोटे से हाथी को जिस तरह पूरा झुंड सुरक्षा देने के लिए घेरकर चल रहा है, वो नज़ारा बेहद प्यारा है. वीडियो को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को देखकर आप भी महसूस करेंगे कि चाहे इंसान हों या फिर जानवर, दोनों को ही अपने बच्चों से एक जैसा ही प्यार होता है.
नन्हें गजराज का सुरक्षा घेरा
जंगल में रहना आसान काम नहीं है, खासतौर पर तब, जब जंगली जानवरों के बच्चे छोटे होते हैं. शावक रहने पर तो शेर के बच्चों को भी जंगल में खतरा बना रहता है. वायरल हो रहे वीडियो में इस बात को समझते हुए कुछ हाथी एक झुंड में चल रहे हैं. इस झुंड में कुछ बड़े हाथियों के बीच उनके छोटे बच्चे भी चल रहे हैं. इनमें से एक बेबी एलिफैंट तो थोड़ा बड़ा है, लेकिन दूसरा न्यूबॉर्न है, जिसे दूसरे हाथी मिलकर सुरक्षित कर रहे हैं. वीडियो 38 सेकेंड का है और बेहद प्यारा है.
No body on earth can provide better security than an elephant herd to the cute new born baby. It’s Z+++.
Said to be from Sathyamangalam Coimbatore road. pic.twitter.com/iLuhIsHNXp— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 22, 2022
लोगों ने कहा- ये तो ज़ेड प्लस सुरक्षा है
वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने 22 जून को शेयर किया है, जिसे अब तक 4 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, जबकि10 हज़ार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने इसे क्यूट और प्यारा कहा है. कुछ लोगों ने नन्हें हाथी को मिल रही सुरक्षा को ज़ेड प्लस प्लस सिक्योरिटी भी कहा है, तो वहीं कुछ लोग इसे छोटू गणेश भी कह रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Viral news, Wildlife Amazing Video, Wildlife Viral Video
FIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 17:24 IST