धरती आसमान या जल में कई ऐसे जीव पाए जाते हैं जिनके बारे में इंसान को पूरी तरह जानकारी नहीं है. कई जीव बेहद विचित्र होते हैं और उनसे जुड़े तथ्य लोगों को हैरान करते हैं. ऐसा ही एक जीव है व्हेल मछली. आपको तो ये पता ही होगा कि व्हेल मछली बेहद विशाल होती हैं और उनकी भी कई प्रजातियां होती हैं. इन दिनों एक वीडियो वायरल (Whale swimming between ice viral video) हो रहा है जिसमें एक व्हेल नजर आ रही है जो खास प्रजाति की है.
यूनिलैड नाम की वेबसाइट के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो (whale viral video) शेयर किया गया है जो आपको हैरान कर सकता है. इस वीडियो (whale in ice cold water video) की खासियत ये है कि इसमें बेहद विचित्र व्हेल मछली नजर आ रही है. इस व्हेल का नाम है बोहेड व्हेल (Bowhead whale) जिसके बारे में जानकर आप दंग हो जाएंगे. आर्क्टिक किंगडम वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार बोहेड व्हेल 60 फीट तक लंबी हो सकती है. उससे भी ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि इसका वजन 90 टन तक होता है. इनकी चर्बी 50 सेंटीमीटर मोटी हो सकती है.
200 सालों तक जिंदा रह सकती है ये व्हेल
पहले ये अंदाजा लगाया जाता था कि बोहेड व्हेल 100 सालों तक जिंदा रह सकती हैं मगर अब तकनीक का इस्तेमाल कर वैज्ञानिकों ने अंदाजा लगाया कि ये व्हेल 200 सालों तक जिंदा रह सकती है. वीडियो के कैप्शन के अनुसार इस वीडियो को कनाडा के उत्तर-पश्चिमी इलाके में, नुआनावुट फ्लो एज के पास फिल्माया गया था. वीडियो में चारों ओर बर्फ की मोटी चादर नजर आ रही है मगर बीच में पानी का एक स्त्रोत है जिसमें ये व्हेल मछली तैरती दिख रही है.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
वीडियो को 51 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि वीडियो में जो व्हेल दिख रही है वो असल में अभी एक बच्चा है. दूसरे ने कहा कि ये वीडियो बेहतरीन है जबकि एक शख्स ने तो वीडियो बनाने वाले से ये सवाल कर लिया कि आखिर वो बर्फ के बीच में क्या कर रहा है. वैसे व्हेल से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य भी हैं जिनके बारे में जब आपको पता चलेगा तो आपको होश उड़ जाएंगे. जैसे, क्या आप जानते हैं ब्लू व्हेल दुनिया की सबसे बड़ी जीव है?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 17:09 IST