Wildlife Viral Series : जंगली जानवरों को कितना भी ट्रेंड कर लिया जाए, वे पेट्स की तरह नहीं हो सकते. उनका मूड अपने हिसाब से ऊपर-नीचे होता रहता है और आपका दिन खराब हो तो सीधे से सीधा जानवर भी चिढ़कर हमला कर सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दिख रहा है.
कहते हैं कि जानवरों के साथ अगर आपकी अच्छी दोस्ती न हो, तो सिर्फ फोटो सेशन के लिए उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए. हालांकि आजकल तमाम रिसॉर्ट्स में ऐसे मौके ऑफर किए जाते हैं कि आप वाइल्डलाइफ को नज़दीक से देख सकते हैं. ऐसा ही कुछ एक कपल भी कर रहा था, जब वहां खड़े जिराफ को उन पर गुस्सा आ गया.
…जब जिराफ को आया गुस्सा
यूं तो हाथी और जिराफ जैसे विशालकाय जानवरों को जल्दी गुस्सा आता नहीं, लेकिन अगर वे किसी बात पर चिढ़ जाएं तो मामला बिगड़ सकता है. वायरल हो रहे वीडियो में भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक कपल सुबह का नाश्ता किसी ऐसे रिसॉर्ट में करता दिख रहा है, जहां उनके साथ टेबल पर दो जिराफ भी मौजूद हैं. कपल इनमें से एक जिराफ को कुछ खिलाते हुए अपनी तस्वीर खिंचवा रहा होता है, तभी बगल में खड़े जिराफ को गुस्सा आता है और वो महिला के चेहरे पर अपने मुंह से हमला कर देता है. वीडियो देखकर आपको हंसी आ जाएगी.
35 लाख लोगों ने देखा वीडियो
ये मज़ेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर nature नाम के अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है. अब तक 3.5 मिलियन यानि 35 लाख से भी ज्यादा लोग वीडियो को देख चुके हैं और 1 लाख 46 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है. वीडियो को 3 दिन पहले शेयर किया गया था और इस पर सैकड़ों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. ज्यादातर लोगों ने कहा कि जानवरों के लिए कोई भी स्पेशल नहीं होता. वहीं कुछ लोगों ने उन्हें जैसी करनी वैसी भरनी तक का टैग दे दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amazing wildlife video, Viral news, Wildlife Viral Video
FIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 13:29 IST