Woman Fell In Love With Murderer : आपने फिल्मों में ऐसी कहानियां देखी होंगी, जिसमें हिरोइन को किसी कातिल से बेपनाह मोहब्बत हो जाती है लेकिन रियल लाइफ में ऐसा कम ही होता है, जब कोई अपने जीवनसाथी के तौर पर लुटेरे या हत्यारे को चुने. ब्रिटेन में एक 32 साल की महिला ने ऐसा ही किया है और वो सालों से हत्या के आरोप में जेल के अंदर बंद कैदी में अपना सपनों का राजा देख रही है.
लॉरा (Laura O’Sullivan) नाम की महिला एक ऐसे हत्यारे को दिल दे बैठी, जिससे वो कभी मिली भी नहीं है. जेल में रहते हुए ही कातिल ने महिला को प्रपोज किया और वो मान भी गई. महिला का कहना है कि 31 साल का हत्यारा टेरेल रेवॉन रीस (Terrell Ravon Reese) वही शख्स है, जिसकी उसे तलाश थी. वे एक दूसरे को बेपनाह मोहब्बत करने का दावा भी करते हैं.
हत्यारे के चक्कर में कैसे पड़ी महिला ?
Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक 32 साल कीलॉरा कभी टेरेल रेवॉन रीस (Terrell Ravon Reese) से सीधे तौर पर नहीं मिली है. पिछले साल अक्टूबर में वो पेनपाल ढूंढने वाले एक ऐप के ज़रिये टेरेल के संपर्क में आई. दोनों ने 2 महीने से बातचीत की और फिर मिशिगन जेल के अंदर से ही हत्यारे का रोमांस लॉरा के साथ जारी हो गया. 4 बच्चों की मां लॉरा का कहना है कि ये अजीब है लेकिन वे अपनी भावनाओं को रोक ही नहीं पाई और उनका दिल टेरेल की ओर खिंचता चला गया. हैरानी की बात ये है कि 18 साल की उम्र में ही हत्या के आरोप में जेल चले गए शख्स को वो अपने सपनों का राजा मानती हैं.
अपराधी को मिली है 40 साल की जेल
साल 2009 में मर्डर के आरोप में टेरेल को 40 सालों के लिए जेल की सजा सुनाई गई थी. तब उसकी उम्र 18 साल थी और अब तक वो अपनी सज़ा के 13 साल काट चुका है. ब्रिस्टल की रहने वाली लॉरा एक बेकिंग बिजनेस चलाती हैं और अपने बड़े बेटे की केयरटेकर हैं, जो ऑटिस्टिक है. वो अपने पेपरवर्क पूरा होने का इंतज़ार कर रही हैं, जिसके बाद वे टेरेल से मिल सकेंगी और उससे शादी कर सकेंगी. लॉरा का कहना है कि वो उससे बात करके काफी खुश रहती हैं जबकि टेरेल उन्हें एक बेहतरीन महिला मानता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bizarre news, Love Story, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 22, 2022, 15:39 IST