दुनिया में कई तरह के ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स (Beauty Contest) का आयोजन किया जाता है. मिस यूनिवर्स से लेकर वर्ल्ड, और फिर हर तरह के नेशनल और इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट्स के बारे में आपने सुना होगा. भारत में तो लोकल सिटीज में भी ऐसे कॉन्टेस्ट्स का आयोजन किया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी ऐसे ब्यूटी कांटेस्ट के बारे में सुना है जिसे इंसानों के लिए नहीं बल्कि गायों (Beauty Contest For Cow) के लिए आयोजित किया जाता है? जी हां, सही पढ़ा आपने. ऐसा ब्यूटी कॉन्टेस्ट जो गाय के लिए आयोजित किया जाता है.
ये आयोजन हर साल उत्तरी जर्मनी के वेर्डेन शहर में किया जाता है. इसमें गायों के सौंदर्य के हिसाब से जूरी बेस्ट और सुन्दर गाय को चुनती है और फिर उसे इनाम दिया जाता है. इस कांटेस्ट में हर साल सैंकड़ों गाय हिस्सा लेने आती हैं. इन गायों के मालिक इन्हें दूर-दराज के इलाकों से लेकर आते हैं और फिर यहां उनकी सुंदरता के आधार पर विनर का चयन किया जाता है. जैसे इंसानों के ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाली प्रतिभागियों के दिमाग की परख करने के लिए सवाल-जवाब किये जाते हैं, वहीं इन गायों के दूध देने की कैपसिटी को तौला जाता है.
बैठती है जजों की पैनल
इस ब्यूटी स्पर्धा में हर साल सैंकड़ों गाय हिस्सा लेती हैं. इन्हें अच्छे से नहला कर उनके मालिक ले आते हैं. ये कई तरह के ब्रीड की गायें होती हैं. इनके मालिक ये भी मेंशन करते हैं कि कौन कितना लीटर दूध देती है? साथ ही इनके रंग, चकतों के आधार पर उनकी सुंदरता को मापा जाता है. इस प्रतियोगिता में एक दो नहीं, पूरे चार जजों का पैनल बैठता है. सभी आपस में सलाह कर विनर की घोषणा करते हैं.
भारत में भी होता है आयोजन
अगर आपको ये खबर पढ़ने के बाद ऐसा लग रहा है कि इस तरह के आयोजन सिर्फ विदेशों में होते हैं, तो आप गलत हैं. कुछ समय पहले भारत में भी ऐसा आयोजन हो चुका है. भारत के रोहतक में इस अनोखे ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया था, जिसमें करीब 600 गाय और बैलों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता की विजेता को ढाई लाख का इनाम दिया गया था. लोगों के बीच ये प्रतियोगिता काफी चर्चा का विषय रही थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 07:00 IST