भारत में मॉनसून दस्तक दे चुका है. भयंकर गर्मी से छुटकारा दिलाने के लिए कई शहरों में राहत की बारिश शुरू हो चुकी है. मगर बारिश से सड़कों में जल भराव की समस्या भी खड़ी हो जाती है. कई शहरों में आपने देखा होगा कि गटर के ढक्कन या तो गायब रहते हैं या फिर गटर गंदा रहता है जिसके कारण उसमें पानी भर जाता है. ऐसे में लोग इन गड्ढों में फंस (Couple fell in sewage water viral video) जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पानी से भरे गड्ढे में पति-पत्नी गिर गए.
ट्विटर पर हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh viral video) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दंपत्ति के साथ खतरनाक हादसा (Scooty riding couple fell in road pit) होते नजर आ रहा है. पीयूष राय नाम के एक पत्रकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो डराने वाला है और शहर की साफ-सफाई को लेकर प्रशासन के दावों की पोल भी खोल रहा है.
Visuals from UP’s Aligarh.
Leaving this here. pic.twitter.com/bOhACL96IW
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) June 18, 2022
गड्ढे में गिरे कपल
सीसीटीवी में कैद इस वीडियो में नजर आ रहा है सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है. सड़कों के कोने पर भी काफी पानी है. तभी एक दंपत्ति स्कूटी से आते हैं और अपनी गाड़ी को सड़क किनारे पार्क करने लगते हैं. शायद पति को लगा होगा कि सामने दिख रहा पानी रोड पर ही जमा है मगर ये उसकी सबसे बड़ी भूल थी. वो जैसे ही आगे बढ़ते हैं उनकी स्कूटी पूरी पानी के अंदर गिर जाती है. दोनों मुंह के बल पानी के अंदर गिरते नजर आ रहे हैं. तभी वहां मौजूद लोग उन्हें बचाने के लिए उनके पास आते हैं. गड्ढा इतना गहर लग रहा है कि स्कूटी का तो नाम-ओ-निशान ही नहीं दिख रहा है.
वीडियो पर लोगों ने की टिप्पणी
पीयूष ने कमेंट कर अतिरिक्त जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो में नजर आ रहा शख्स यूपी पुलिस का कर्मी है और पीछे बैठी महिला उसकी पत्नी है. कपल एक डॉक्टर के पास जा रहे थे जब उनके साथ ये हादसा हुआ. ये वीडियो वायरल हो रहा है. इसे अभी तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक शख्स ने कहा- “मोदी ने स्मार्ट सिटी उत्तर प्रदेश में जगह जगह स्विमिंग पूल बनाए हैं. उत्तर भारतीयों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए.” वहीं एक ने टिप्पणी करते हुए कहा कि ये ‘उत्तम प्रदेश’ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 12:31 IST