दुनिया में कुछ लोग इतने विचित्र होते हैं कि उनकी हरकतें देखकर अन्य लोग भी हैरत में पड़ जाते हैं. हालांकि, अगर उन्हें अपनी विचित्र हरकतों से खुशी मिलती है तो किसी का हक नहीं बनता कि उन्हें वो खुशी लेने से रोके. इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें इसी प्रकार की अजीबोगरीब चीज नजर आई है मगर उसे जज करना भी ठी नहीं है. वीडियो में एक डॉग ओनर अपने पालतू कुत्तों (dog couple marriage viral video) की शादी करते दिख रही है.
इंस्टाग्राम अकाउंट ‘लूना द पिटी’ (@heymynamesluna) पूरी तरह से एक डॉगी को डेडिकेट किया गया है. ये एक फीमेल डॉग का अकाउंट है जिसपर उसकी मालिक उसकी खूबसूरत फोटोज पोस्ट करती रहती है. इस अकाउंट पर हाल ही में महिला ने अकाउंट पर एक वीडियो (dog wedding viral video) शेयर किया है जिसमें वो अपने पालतू डॉगी की शादी करवा रही है.
डॉग कपल ने की शादी
इस वीडियो में लूना ने दुल्हन की सफेद ड्रेस (female dog dress as bride video) पहनी है और सिर पर फूल भी लगाया है. एक शॉट में उसका गाउन नजर आ रहा है जो दूर तक फैला है. वीडियो की शुरुआत में लूना और एक मेल डॉग जो उसका दूल्हा है, नजर आ रहे हैं जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में दिख रहे हैं. कुत्ते ने भी काले रंग का सूट पहना है. वीडियो के आखिरी सीन में लूना का लुक भी काफी आकर्षक लग रहा है और डॉग लवर्स इसे बहुत पसंद कर रहे हैं.
वीडियो पर लोगों ने दिया रिएक्शन
इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये बेहद खूबसूरत वीडियो है और दूल्हा खुशकिस्मत है. एक शख्स ने कहा कि लूना खूबसूरत है मगर उसे इंसान नहीं कहना चाहिए क्योंकि वो इंसानों से बेहतर हैं. एक शख्स ने कहा कि ये दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन है. कई लोगों ने इस शादी को अब तक की सबसे खूबसूरत शादी बताया है. एक शख्स ने तो मजाक में यहां तक कह दिया कि उसकी शादी से पहले लूना की शादी हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 13:58 IST