आज के समय में लोगों की लाइफ काफी बिजी हो गई है. लोग या तो सोशल मीडिया (Social Media) पर ही अपने दोस्तों के साथ संपर्क में रह पाते हैं या फिर कभी कई सालों में उनकी मुलाक़ात हो पाती है. हालांकि, ज़माना अब पहले जैसा बिलकुल नहीं रहा, जब दोस्त चाय की टपरी पर ही चुस्कियों के साथ गप्पे लड़ाते थे. अब टाइम मिले पर लोग नाईटक्लब में जाकर शराब पर पैसे उड़ाने को ही पार्टी करना मानते हैं. शराब हेल्थ के लिए बेहद हानिकारक है ये तो सब जानते हैं. इसके बाद भी लोग एल्कोहल कंजप्शन (Alcohol) से बाज नहीं आते. आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं नाईटक्लब (Nightclub Photos) के अंदर शराब के नशे में कैसा हो जाता है लोगों का हाल. (इमेज- सोशल मीडिया अकाउंट्स से)
Source link