कुछ तस्वीरें बिना कुछ कहे दिल तक पहुंच जाती है. उसमें छिपी ज़रूरत और भावना सीधे दिल तक पहुंचती है. बात अगर जानवरों की करें, तो वो भी प्यार और दुलार के इतने भूखे होते हैं कि उन्हें देखकर आप उनसे प्यार किए बिना नहीं रह पाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल एक ऐसा ही वीडियो है, जिसमें गले लगने और कलेजे में लिपटने की ज़रूरत में एक बिल्ली पत्थर के इंसानों की गोद में लेट गई.
ट्विटर पर बिल्ली के एक वीडियो ने दिल में प्यारा सा एहसास भर दिया. @buitengebieden के ट्विटर पेज पर पार्क के स्टैच्यू की गोद में जाकर लेट गई बिल्ली. और इस तरह लिपटती रही मानों सच में किसी इंसान की गोद में हो. पत्थर की मूर्ति में जान भले ना हो, लेकिन एहसास मात्र ने उस बिल्ली को सूकून से भर दिया. वीडियो को ट्विटर पर 40 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले.
बेजान मूर्तियों में भी सुकून खोज लेती है बिल्ली
इंसान हो या जानवर प्यार और दुलार की भाषा,और इसकी ज़रूरत सभी को होती है और सभी समझते भी हैं. आपने भी कई बार ये महसूस किया होगा, कि किसी के गले लग जाएं, किसी के सीने से लगकर सो जाएं. इंसान ही नहीं जानवर भी इस अहसास से अछूते नहीं हैं. अब वायरल वीडियो वाली बिल्ली को ही ले लीजिए. वो गार्डेन में बने एक स्टैच्यू की गोद में जाकर ऐसे लेट गई जैसे असल में किसी इंसान की गोद में लेटी हो. बाकायदा पूरी देह फैलाकर वो पत्थर की मूर्ति के बाहों के झूले में पड़ गई थी.
Sometimes you just need a hug.. pic.twitter.com/ZrUuuyM9SW
— Buitengebieden (@buitengebieden) June 20, 2022
पत्थर की बाहों को बिस्तर समझ सोने लगी बिल्ली
मूर्ति की बाहों को अपना बनाकर जिस तरह से वो बिल्ली सुकून महसूस कर रही थी, उसने बड़ी तादात में यूज़र्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा. बिल्ली पर सबको खूब प्यार भी आ रहा था. कुछ यूज़र्स को उसे देख ये सोचकर तरस भी आ रहा था, कि उसके पास ऐसा कोई नहीं था जिसकी गोद में वो बैठ सकती. इसीलिए मजबूर बिल्ली पत्थर की बाहों में ही चैन और आराम खोजकर संतुष्ट महसूस कर रही थी. ये वीडियो लोगों को इतना पसंद आया कि इसे एक दिन में ही 40 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल गए. करीब 3 लाख लाइक्स भी मिले.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Viral Video on Social Media
FIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 20:21 IST