कुत्ते इंसान के बेस्ट फ्रेंड होते हैं. इंसानों के साथ रहते रहते कुत्ते उनकी बातें समझने लगते हैं. वो समझ जाते हैं कि उन्हें कब क्या करने को कहा जा रहा है. वैसे तो कुत्ते काफी समझदार होते हैं, लेकिन कई बार उनकी क्यूरोसिटी उन्हें मुसीबत में डाल देती है. उत्सुकता में वो कुछ ऐसे काम कर बैठते हैं, जो बेहद अजीब होते हैं और उनकी जान के लिए मुसीबत बन जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे ही क्यूरियस डॉग का वीडियो वायरल (Dogs Viral Video) हो रहा है. इस कुत्ते ने उत्सुकता में अपने मुंह में एक ऐसी चीज भर ली, जो उसे नुकसान पहुंचा सकती थी.
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर ये वीडियो खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहे कुत्ते की शक्ल देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे भी अहसास हो गया था कि उसने अपने लिए मुसीबत मोल ले ली है. लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा था कि आगे क्या करे? जब उसकी मालकिन ने बार-बार कुत्ते से उसके मुंह से आ रही आवाज (Sound Coming From Dogs Mouth) के बारे में पूछा तब उसने काफी देर बाद इस राज पर से पर्दा उठाया. दरअसल, उसने अपने मुंह में एक झींगुर पकड़ लिया था.
मालिकन को दे रहा था लुक
वीडियो की शुरुआत में ही कुत्ते के एक्सप्रेशन देख समझा जा सकता है कि मामला कुछ सही नहीं था. कुत्ते के बॉडी के अंदर से तेज झनझनाहट की आवाज आ रही थी. उसके चेहरे का रंग उड़ा हुआ सा नजर आ रहा था. लेकिन उसकी मालकिन समझ गई थी कि मामला क्या है? उसने काफी देर तक कुत्ते से पूछा कि उसके मुंह से क्या आवाज आ रही है? कुत्ते की आंखों को देखकर समझा जा सकता है कि वो समझ रहा था कि उसकी पूछ रही है?
उगलते ही निकला कीड़ा
जब महिला ने अपने कुत्ते को काफी फ़ोर्स किया तब उसने मुंह खोल कर आवाज आने वाली चीज को उगला. कुत्ते ने अपने मुंह के अंदर झींगुर दबा लिया था. जैसे ही कुत्ते ने मुंह खोला, झींगुर जमीन पर गिर गया. पंख फड़फड़ाते झींगुर को देख मालकिन भी दर गई. इस वीडियो को अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है. लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि असल में कुत्ते के मुंह से आने वाली आवाज झींगुर की थी. कई लोगों ने कमेंट बॉक्स में इसे अनएक्सपेक्टेड लिखा. लोग झींगुर को देख हैरान रह गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG Video, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 15:48 IST