नई दिल्ली. एशिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक गौतम अडाणी और उनके परिवार ने उनके 60वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 60,000 करोड़ रुपये दान में देने का संकल्प लिया है. अडाणी समूह ने एक बयान में कहा कि यह दान स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में दिया जाएगा. दान का प्रबंधन अडाणी फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा. अडाणी पहली पीढ़ी के उद्यमी हैं और उन्होंने एक छोटी सी कृषि व्यापारिक फर्म को एक विशाल कारोबारी साम्राज्य में बदल दिया.
समूह का कारोबार कोयला व्यापार और खनन, बंदरगाहों और हवाई अड्डों, बिजली उत्पादन, गैस वितरण, हरित ऊर्जा, डेटा सेंटर और सीमेंट तक फैला है.
संपत्ति का महज 8 फीसदी
दान के लिए दी गई राशि अडाणी की 92 अरब डॉलर की संपत्ति का महज आठ फीसदी है. बयान में कहा गया, गौतम अडाणी के पिता शांतिलाल अडाणी की जयंती और गौतम अडाणी के 60वें जन्मदिन पर, अडाणी परिवार ने कई सामाजिक कार्यों के लिए 60,000 करोड़ रुपये का दान दिया है. यह भारतीय कॉरपोरेट इतिहास के सबसे बड़े दान में से एक है और इसके साथ ही वह अजीम प्रेमजी, मार्क जुकरबर्ग और वॉरेन बफेट जैसे वैश्विक अरबपतियों की श्रेणी में शामिल हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Adani Group, Gautam Adani
FIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 05:30 IST