कंगना रनौत के ‘लॉक अप’ से हाल ही में बाहर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाना करीमी (Mandana Karimi) अब एक नए विवाद में फंसती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बुर्का पहनकर एक मॉल में डांस करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का ये अंदाज लोगों को पसंद नहीं आ रहा. वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई और ट्रोल किया, जिसके बाद मंदाना ने भी ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.
सबसे पहले बात करते हैं मंदाना के उस वीडियो की, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदाना तुर्की के इस्तांबुल में एक स्टोर में काले रंग के बुर्का में ‘द बीटनट्स शाकाबूम’ पर डांस कर रही हैं. मंदाना ने यह वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “काश हिजाब के साथ शूटिंग करना इस बीटीएस जितना आसान होता… कोई नफरत नहीं सिर्फ फिल्म बनाने वाले लोगों का झुंड.”
यूजर्स ने मंदाना पर लगाया ऐसा आरोप
मंदाना ने जैसे ही यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, बहुत से लोगों ने उनकी ट्रोलिंग शुरू कर दी. कई लोगों ने मंदाना को ‘हिजाब का अनादर’ करने वाला तक बता दिया है. कई यूजर्स ने उन्हें हिजाब का अपमान न करने की सलाह दी, तो कइयों ने उन्हें अनफॉलो करने की धमकी दे दी. लोगों की ऐसी बातों से परेशान होकर मंदाना ने अब ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
मंदाना ने ट्रोल्स को दिया ऐसे जवाब
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी शॉर्ट ड्रेस में एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अपनी बुर्के वाली रील पर लोगों के कमेंट्स पढ़ रही हूं. लोग सच में क्रेजी हैं. ये एक क्रेजी दुनिया है. मैं एक यूनिकॉर्न बनना चाहती हूं.” मंदाना के इस जवाब के बाद कई लोगों ने उनके वीडियो को पॉजिटिव नजरिए से भी लिया है और मंदाना की हिम्मत और डांस की तारीफ की.
(फोटो क्रेडिट : Instagram @mandanakarimi)
‘बिग बॉस’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं मंदाना
मालूम हो कि मंदाना करीमी इस साल के कंगना रनौत के रिएलिटी शो ‘लॉक अप (Lock Upp)’ में नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले थे. शो में रहने के दौरान, उन्होंने अपने पिछले रिलेशनशिप के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना एक फिल्म निर्माता के साथ रिश्ते में होने और अबॉर्शन कराने का खुलासा किया था. इसके अलावा मंदाना ‘भाग जॉनी’, ‘मैं और चार्ल्स’ और ‘क्या कूल हैं हम 3’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इसी के साथ, वह ‘बिग बॉस’ (2015) का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood actress, Viral video
FIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 16:55 IST