Shehnaaz Gill ramp video: पंजाब की कटरीना कैफ और ‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में शहनाज गिल ब्राइडल अवतार में रैम्प वॉक करते हुए ठूमके लगाती हुई देखी जा सकती हैं. इस दौरान वह बलां की खूबसूरत लगीं. इस वीडियो को खुद शहनाज (Shehnaaz Gill Video) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे देखकर उनके चाहने वाले खुश हो गए हैं.
आपको बता दें कि शहनाज ने अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले फैशन की दुनिया में भी डेब्यू किया. उन्होंने अहमदाबाद में एक फैशन शो में दिल्ली के फेमस फैशन डिजाइनर समंत चौहान के लिए रैम्प वॉक किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में अपने डेब्यू के बारे में डिटेल्स में जानकारी देते हुए फैशन इवेंट के ऑर्गेनाइजर ,डिजानर्स सहित इससे जुड़े अन्य टीम को धन्यवाद कहा है.
डेब्यू वॉक बहुत शानदार रहा
वह वीडियो शेयर को करते हुए कैप्शन में लिखती हैं- ”डेब्यू वॉक बहुत शानदार हुआ. सुपर टैलेंटिड डिजाइनर समंत चौहान के लिए वॉक किया. अहमदाबाद के लोगों इसे एक्स्ट्रा स्पेशल बनाने के लिए धन्यवाद.”
फैंस को शहनाज का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. वहीं उनके के वीडियो पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर उनके लुक की जमकर ताऱीफें कर रहे हैं.
वीडियो में दिखीं बेहद प्यारी
अब वीडियो में शहनाज के लुक की बात करें तो आप वीडियो में देख सकते हैं कि खूबसूरत लाल जोड़े के साथ माथे पर बिंदी लगाए शहनाज कितनी प्यारी लग रही हैं. लाल सुर्ख लहंगे में एकदम दुल्हन जैसी दिख रही शहनाज बेहद प्यारी लग रही हैं. हैवी गोल्डन ज्वैलरी वह बेहद शानदार दिख रही है.
रैम्प वॉक पर किया शानदार डांस
वीडियो में शहनाज ने शानदार तरीके से एंट्री करती हुई देखी जा सकती हैं. वीडियो में वह पहले दुल्हन बनकर स्टेज पर उतरती हैं. इसके बाद थोड़ा शर्माती हैं. आगे वीडियो में वह डिजाइनर के साथ री-एंट्री करती हैं और इस दौरान उनका रूप काफी अलग ही हो जाता है. वह रैम्प वॉक करते हुए स्टेज पर डिजाइनर का हाथ चूमते हुए डांस करने लगती हैं.
शहनाज का बॉलीवुड डेब्यू
काम की बात करें तो शहनाज जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में नजर आएंगी. वह इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वह काफी लंबे वक्त से अपने इस डेब्यू को लेकर खबरों में बनी हुई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Shehnaaz Gill, Television
FIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 08:24 IST