हॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर माइकल डगलस ने सन 2000 में वेल्स एक्ट्रेस कैथरीन जीटा जोंस को अपना हमसफर बनाया था. डगलस और कैथरीन के बीच करीब 25 साल का ऐज गैप है. दोनों का रिलेशन बेहद मजबूत है और आज वे लोगों के लिए एक मिसाल बन चुके हैं. माइकल डगलस की उम्र 77 साल है, जबकि कैथरीन 52 साल की हैं.