अब इन तीनों बहनों के काम की बात करें तो, बीते शुक्रवार को जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म ‘गुडलक जेरी’ का पहला लुक साझा करते हुए ये घोषणा की थी कि यह 29 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होगी. बता दें कि गुड लक जेरी के डायरेक्टर सिद्धार्थ सेनगुप्ता हैं. फिल्म में जाह्नवी के अलावा दीपक डोबरियाल, सुशांत सिंह और मीता वशिष्ठ भी हैं. ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई तमिल फिल्म कोलमावु कोकिला (Kolamaavu Kokila) का रीमेक है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @janhvikapoor)