Samsung Galaxy F13 launched: सैमसंग गैलेक्सी F13 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये एक बजट रेंज का फोन है, और कंपनी ने इसकी इंट्रोडक्ट्री कीमत 10,999 रुपये रखी है. इस फोन की पहली सेल 29 जून दोपहर 12 बजे है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 6000mAh की बैटरी, FHD+ डिस्प्ले और ऑटो डेटा स्विचिंग मोड है. कंपनी स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन- 64GB और 128GB में पेश कर रही है, जिसकी कीमत क्रमशः 14,999 रुपये और 16,999 रुपये है. लेकिन इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत फोन को सिर्फ 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. ये फोन तीन कलर ऑप्शन- वाटरफॉल ब्लू, सनराइज कॉपर और नाइटस्की ग्रीन में उपलब्ध कराया जाएगा.
सैमसंग गैलेक्सी F13 में 6.6 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि आपके स्क्रीन को सिल्वर स्क्रीन में बदल सकती है. ग्लास प्रोटेक्शन के लिए इसकी स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है, जिससे कि फोन पर ड्रॉप और स्क्रैच नहीं पड़ेगा. स्मार्टफोन Exynos 850 चिपसेट से लैस है जिसे 4GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. रैम को वर्चुअली 8GB तक बढ़ाया जा सकता है.
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें ऑटो डेटा स्विचिंग मोड मिलता है, जो इस सेगमेंट के फोन में पहली बार होगा. इस फोन में 8जीबी तक की रैम मिलती है.
मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी F13 में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है. इसमें 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है. पावर के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Flipkart, Mobile Phone, Samsung, Tech news
FIRST PUBLISHED : June 22, 2022, 12:40 IST