कन्नड़ एक्टर दिगंथ मंचले (Diganth Manchale) इन दिनों बैक इंजरी की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं. वो परिवार के साथ गोवा में वेकेशन के लिए गए थे. इस दौरान उन्हें खेल-खेल में रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. परिवार के हवाले से कहा गया कि चोट लगने के बाद इनकी उंगलिया सुन्न पड़ गई थीं. चोट लगने के बाद एक्टर को पहले गोवा के मणिपाल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था.
दिगंथ मंचले को सोमवार की शाम को चोट (Diganth Manchale Back injury) आई थी. गोवा के मणिपाल हॉस्पिटल के बाद एक्टर को फ्लाइट के जरिए बाद में बेंग्लुरू में आगे के ट्रीटमेंट के लिए शिफ्ट कर दिया गया. डॉक्टर के हवाले से बताया जा रहा है कि दिगंथ को खेल में चोट लगी और सर्जिकल प्रक्रिया से पहले ही उनकी पूरी जांच की जा रही है. एक्टर के करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि दिगंथ एक ट्रैम्पोलिन पर थे और बैकफ्लिप कर रहे थे और बताया जा रहा है कि इस दौरान उनकी पीठ में चोट आई है. उनके परिवार के एक सदस्य ने न्यूज18 से कहा कि गिरने की वजह से उनकी रीढ़ की हड्डी खिसक गई है और तुरंत उनके इलाज के लिए ध्यान दिया गया.
दिगंथ फिटनेस फ्रीक और एडवेंचर जंकी हैं. वो एडवेंचर स्पोर्ट्स का हिस्सा बने रहते हैं, जैसे रॉक क्लाइमिंग, साइकलिंग, सर्फिंग, स्कूबा डाइविंग करते हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर अक्सर बैक फ्लिप करते हुए देखा गया. वो इसे करना काफी पसंद करते हैं. एक्टर को लेकर उनके क्लोज फ्रेंड ने कहा कि ‘वो बैक फ्लिप अच्छे से करते हैं, जिससे हर कोई नफरत करता है.’ उसने आगे कहा कि ‘यह एक ऐसी घटना थी जो इस चोट का कारण बन सकती थी’.
दिगंथ कोई पहली बार किसी चोट का शिकार नहीं हुए हैं. इससे पहले वो 2016 में बॉलीवुड फिल्म ‘टिकट टू बॉलीवुड’ के दौरान भी घायल हुए हैं. इसमें एक सीन उनकी को-एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर के साथ था, जिसमें एक्ट्रेस को खंजर को एक्टर की ओर फेंकना था. इस दौरान उनकी आंख पर चोट लग गई थी और कोर्निया को नुकसान पहुंची थी. हालांकि, ये कोई जानलेवा चोट नहीं थी. इसकी वजह से उन्हें कई सर्जरी करानी पड़ी. इसे कवर करने में उन्हें कई महीने लग गए थे.
दिगंथ ने कन्नड़ फिल्म में अपनी एक्टिंग की शुरुआत 2006 में फिल्म Miss California से की थी. उनकी ये मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और उनके किरदार ने लाखों के दिल में जगह बना ली थी. वो Gaalipatta और इसके सीक्वल में भी नजर आ चुके हैं. उन्हें 2013 में साउथ सिनेमा में SIMA की ओर से ‘बेस्ट रोमांटिक स्टार’ का अवॉर्ड भी दिया गया. उन्होंने बॉलीवुड में 2015 में Wedding Pullav से एंट्री की साथ ही ‘टिकट टू बॉलीवुड’ में रोल प्ले किया. बाद में उन्होंने अपना घर बसा लिया. एक्टर ने पॉपुलर एक्ट्रेस Aindrita Ray से शादी की है, जिनके साथ वो हाल ही में वो वेकेशन के लिए गोवा में गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: South indian actor, South Indian Films
FIRST PUBLISHED : June 22, 2022, 08:49 IST