सुमित भारद्वाज
पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले में इसराना के गांव डाहर में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. पत्नी का पिछले कई सालों से गांव के ही रहने वाले शादीशुदा युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पत्नी ने पति को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश किया उसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से पति का चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है. पुलिस ने आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, गांव डाहर के रहने वाले 50 साल के कर्मवीर की पत्नी ज्योति का गांव के ही रहने वाले श्रीकांत के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. पत्नी और प्रेमी ने पति को रास्ते से हटाने के लिए दिल दहलाने वाली साजिश रच डाली. पत्नी ने खाने में नींद की गोलियां मिलाकर उसे बेहोश कर दिया उसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर चाकू से गला रेतकर बेरहमी से पति की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से गांव ब्राह्मण माजरा में खेत मे बने ट्यूबवेल के कोठरे में छिपा दिया.
मृतक के भाई ने की पुलिस में शिकायत
मृतक के भाई धर्मवीर ने बताया कि कर्मबीर रविवार से ही घर से गायब था, घर वालों ने पहले कर्मवीर की काफी तलाश की लेकिन जब कहीं कुछ पता नही चला तो पुलिस को शिकायत दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर पत्नी से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो पाया कि हत्या को किस तरह से अंजाम दिया गया और शव को कहां पर छिपाकर रखा गया है.
पुलिस ने पत्नी से की कड़ाई से पूछताछ तो उगल दिया राज
वहीं मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामले के छानबीन की तो शक की सुई मृतक की पत्नी ज्योति की तरफ घूमी. पुलिस ने गहनता से पत्नी ज्योति से पूछताछ की तो उसने पूरे मामले की परतें उधेड़ दीं. इसके बाद पुलिस ने प्रेमी श्रीकांत को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पूछताछ में मुख्य आरोपी श्रीकांत ने पुलिस को बताया कि हत्या की वारदात में एक और आरोपी उनके साथ था जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Panipat News
FIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 00:21 IST