हरवीर शर्मा.
धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके के सुंदरपुर गांव में ममता को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है. यहां एक मां ने 4 दिन पूर्व गहनों (Jewelry) की मांग को लेकर अपनी 3 माह की मासूम बेटी (Innocent daughter) को दीवार पर पटककर मार दिया था. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. बाद गिरफ्तार महिला को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. मासूम बेटी की मौत से पिता सदमे में आ गया.
मनिया थानाप्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने बताया कि आगरा के लादूखेड़ा गांव की रहने वाली चंचल की शादी कुछ साल पूर्व मनिया इलाके के सुंदरपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार से हुई थी. शादी में मिली सोने की अंगूठी और सोने की चेन को कृष्ण कुमार ने अपने पास संभालकर रखा था. 4 दिन पहले चंचल ने पति से अपने सोने के गहने मांगे. इस पर कृष्ण कुमार ने उनको देने से मना कर दिया.
उपचार के दौरान मासूम की हुई मौत
इससे पति पत्नी दोनों के बीच झगड़ा हो गया. बाद में चंचल की जिद के चलते उसके पति ने उसे गहने दे दिये. फिर भी चंचल का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने गोद में बैठी अपनी 3 माह की मासूम बेटी शिल्पी को दीवार पर दे मारा. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे उपचार के लिए आगरा के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
आरोपी महिला को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
उसके बाद कृष्ण कुमार ने अपनी पत्नी के खिलाफ मासूम की हत्या करने का मुकदमा दर्ज करा दिया. उस पर कार्रवाई करते हुए मनिया पुलिस ने सोमवार को आरोपी महिला चंचल को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसे न्यायालय में पेश किया गया. वहां से न्यायालय ने आरोपी महिला को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. वहीं मासूम बेटी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. गांव में भी जिस किसी ने इस घटना के बारे में सुना तो वह सन्न रह गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Dholpur news, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 07:09 IST