मुंगेर. बिहार के मुंगेर (Munger) में अपराधी बेखौफ हो गए हैं, उनके मन में कानून और पुलिस का भय खत्म हो गया है. यहां पुराने हत्या और गोलीबारी के एक मामले की कोर्ट में चल रही सुनवाई के बाद घर लौट रही महिला को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. इस हमले में घायल महिला को उसके परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल (Civil Hospital) ले कर गए. यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भागलपुर (Bhagalpur) रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची कासिम बाजार पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.
मिली जानकारी के मुताबिक संदलपुर निवासी निराला यादव की पत्नी 40 वर्षीय अंजुला देवी 17 नवंबर, 2021 को संदलपुर में हुए राजीव यादव हत्याकांड और गोलीबारी के मामले को लेकर कोर्ट में चल रही सुनवाई के बाद अपने घर वापस आ रही थी. इस दौरान पुरानीगंज चौक के पास मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने उसे पीछे से गोली मार दी जो उसके कमर में लगी. वहीं, घायल अंजुला देवी ने बताया कि कोर्ट से लौटने के दौरान दूसरे पक्ष के सत्यम यादव, अमरजीत यादव और उत्तम यादव मोटरसाइकिल से आए और उस पर पीछे से गोली चला दी.
बता दें कि 17 नवंबर, 2021 को संदलपुर में निराला यादव और जीतू यादव के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर जबरदस्त गोलीबारी हुई थी. इसमें जीतू यादव के पक्ष के राजीव यादव की गोली लगने से मौत हो गई थी. वहीं, इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से कासिम बाजार थाना में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई थी. अंजुला देवी के पक्ष से कासिम बाजार थाने में कांड संख्या 326/21 दर्ज कराई गई थी जिसमें जीतू यादव, राजीव यादव, राणा यादव, धर्मराज यादव, सत्यम यादव, उत्तम यादव और आजाद यादव सहित अन्य को आरोपी बनाया गया था.
इसमें जीतू यादव अभी जेल में बंद है. जबकि दूसरे पक्ष के मामले में पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया था जिसमें निराला यादव, झूला देवी, ऋषभ कुमार, सावन यादव और सौरभ कुमार के विरुद्ध कांड संख्या 327/21 दर्ज की गई थी. इसमें अभी घायल अंजुला देवी का पति निराला यादव और बेटा ऋषि कुमार जेल में है. उसने बताया कि पूर्व में भी उसे इन्हीं लोगों द्वारा गोली मारी गई थी. जिसमें वो, उसका पति और एक बेटा घायल हो गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Munger news, Shot the witness
FIRST PUBLISHED : June 22, 2022, 19:03 IST