नई दिल्ली. प्लास्टिक पाइप बनाने वाली कंपनी एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Limited) शेयर ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले 1 साल में स्टॉक ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों को इसने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले 10 साल की बात करें, तो एनएसई (NSE) पर एस्ट्रल शेयर की कीमत 25.75 रुपये से बढ़कर 1,685 रुपये हो गई है. इसका मतलब यह हुआ कि इस अवधि में इस शेयर की कीमत में 6,000 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है.
एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपने जून के टॉप स्टॉक पिक्स में एस्ट्रल लिमिटेड को ‘Buy’ बास्केट में शामिल किया है. इससे लगता है कि इस शेयर में अभी पोटेंशियल बाकी है. एस्ट्रल लिमिटेड का शेयर आज बुधवार को बीएसई (BSE) पर 1.85 फीसदी की गिरावट के साथ 1654.95 रुपये पर बंद हुआ. वैसे, इस साल भारी बिकवाली की चपेट में आकर इसकी कीमत करीब 30 फीसदी गिरी है. एक समय इसका भाव 2,525 रुपये पर पहुंच गया था. अभी यह अपने 52-वीक लो 1,584.00 रुपये के करीब है. लॉन्ग टर्म के हिसाब से देखें, तो पिछले 10 साल में यह स्टॉक रॉकेट की तरह ऊपर गया है.
1 साल में गिरावट
आज से 10 साल पहले एस्ट्रल लिमिटेड के एक शेयर की कीमत (Astral Limited Share Price) महज 25.75 रुपये थी. अभी यह 1,689 रुपये के पार निकला हुआ है. इसका मतलब यह हुआ कि 10 साल में इस स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्स को 6,000 फीसदी से भी ज्यादा रिटर्न दिया है. अगर कोई इन्वेस्टर इस स्टॉक में 10 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश का अब तक होल्ड किया होता, तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 63 लाख रुपये से ज्यादा होती. वैसे, पिछले 1 साल से इस शेयर में गिरावट जारी है.
5 साल में 290 फीसदी रिटर्न
पिछले 1 महीने में इस स्टॉक ने 1,712 रुपये की तुलना में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की है. पिछले 6 महीने में इसमें करीब 28 फीसदी, जबकि पिछले 1 साल में करीब 16 फीसदी की गिरावट आई है. इस साल यह शेयर 2,332 रुपये से गिरकर 1689.3 पर पहुंच गया है. इसका मतलब इसमें करीब 30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. पिछले 5 साल को देखें, तो इस स्टॉक ने करीब 290 फीसदी का रिटर्न दिया है, जो कम्पाउंडिंग के आधार पर सालाना करीब (CAGR) 32 फीसदी के ब्याज के बराबर होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Multibagger stock, Share market
FIRST PUBLISHED : June 22, 2022, 19:10 IST