नई दिल्ली. ग्रीष्मकालीन छुट्टियों (Summer Vacation) में ट्रेनों (Trains) में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को काबू करने और उनको ज्यादा सुविधा देने के लिए अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था की जा रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने यात्रियों की सुविधा हेतु चार जोड़ी ट्रेनों में कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के मुताबिक रेलयात्रियों की सुविधा के लिये 04 जोड़ी रेलसेवाओं खासकर बीकानेर-दादर-बीकानेर, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर और बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर त्रि-साप्ताहिक ट्रेनों में अलग-अलग श्रेणी के अस्थाई कोचों की बढ़ोतरी की जा रही है जोकि निम्नानुसार लागू रहेगी:-
1. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 22.06.22 से 30.06.22 तक एवं दादर से दिनांक 23.06.22 से 01.07.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
2. गाडी संख्या 12996/12995, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 21.06.22 से 30.06.22 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 22.06.22 से 01.07.22 तक 01 थर्ड एसी इकॉनोमी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
3. गाडी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 22.06.22 से 30.06.22 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 24.06.22 से 02.07.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
4. गाडी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर त्रि-साप्ताहिक रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 22.06.22 से 29.06.22 तक एवं हरिद्वार से दिनांक 23.06.22 से 30.06.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway
FIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 19:50 IST